साधूमार्गी जैन संघ ने जीवदया सप्ताह के अन्तर्गत गौसेवा की

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आचार्य श्री रामेश सुवर्ण दीक्षा महोत्सव के उपलक्ष पर *महत्तम महोत्सव* के अंतर्गत सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला में जीवदया सप्ताह के अंतर्गत आज श्री साधुमार्गी जैन संघ, सिलचर,द्वारा समता महिला मंडल व समता युवा संघ के सहयोग से गौशाला में गौसेवा का कार्यक्रम रखा गया, जिसमें गायों को चारा,रोटी,गुड़ खिलाकर गायों की सेवा की गई। श्री साधुमार्गी संघ,सिलचर के तीनो शाखा के 50 से ऊपर सदस्यों ने जीवदया कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में श्री संघ अध्यक्ष विजय कुमार सांड एवम मंत्री प्रकाश चंद सुराना ने अपने भाव व्यक्त करते हुए गौ सेवा कार्य में भाग लेने के लिए सभी को धन्यवाद प्रदान किया एवम् गौसेवा हेतु गौशाला में एक पानी की खेड़ी बनाने का प्रस्ताव रखा गया।

गौशाला ट्रस्ट के सह मंत्री पवन राठी ने साधुमार्गी संघ के सभी सदस्यों को गौशाला आकर गौसेवा में सहयोग के लिए धन्यवाद प्रदान किया। कार्यक्रम स्थल पर श्री संघ की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post