सीएमओ की अनूठी पहल: उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रत्येक माह किया जाएगा सम्मानित

 

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में नववर्ष अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए नवीन अनोखी पहल की शुरुआत की गई है, जिसकी अंतर्गत प्रत्येक माह अधिकारी व कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया ने बताया कि जनपद के नौ ब्लॉक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सर्वोत्तम कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों में से किसी एक को प्रत्येक माह सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मानित किए जाने का आधार ।ठब् पर आधारित होगा, जिसमे । का मतलब ।अंपसंइसपजल, ठ से ठमींअपवनत व ब् से ब्ंचंइपसपजल है। उन्होंने बताया कि जो भी अधिकारी या कर्मचारी ससमय अपनी ड्यूटी अच्छे से निभाएगा, जिसका सबके साथ अच्छा व्यवहार होगा और जिसकी कार्य करने की क्षमता सबसे अच्छी होगी, प्रत्येक माह ऐसे किसी भी एक अधिकारी या कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह सम्मान प्रत्येक नौ ब्लॉक से एक लोगों को तथा एक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में से किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील तेवतिया ने बताया कि ऐसा करने से जो लोग पहले से अच्छा काम कर रहे हैं, वह लोग सम्मानित होकर और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे तथा जिन लोगों की कार्यशैली व व्यवहार में कमी है, वे अन्य लोगों से प्रेरित होकर उसे सुधारने का प्रयास करेंगे जिसके परिणाम स्वरूप जनपद का स्वास्थ्य विभाग आम जनमानस को ओर अधिक उत्साह, लगन, समर्पण, सद् व्यवहार और कार्यशैली में ओर अधिक गुणवत्ता के साथ सुविधा प्रदान कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post