शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। आज यहां आयोजित थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायत के क्रम में ग्राम मुझेड़ा में स्थित सार्वजनिक भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को नियमानुसार राजस्व टीम द्वारा चिन्हित कराकर कब्जा मुक्त कर दिया गया। मौके पर आसपास के किसान, शिकायतकर्ता एवं गांव के अन्य संभ्रांत व्यक्ति उपस्थित रहे।
उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार द्वारा सभी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि ग्राम समाज की जमीनों पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्ज ना होने पाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस दौरान मौके पर तहसीलदार जानसठ सतीश बघेल, राजस्व कानूनगो एवं क्षेत्रीय लेखपाल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।