गौरव सिंघल, देवबंद। ठाकुर फूल सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज रणखंडी में तीन दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हो गया। अंतिम दिन गोला फेंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक के साथ ही कबड्डी व वॉलीबाल के फाइनल मुकाबले भी करवाए गए।
गोला फेंक बालक वर्ग में भायला इंटर कॉलेज के आदित्य व बालिका वर्ग में ठाकुर फूल सिंह इंटर कॉलेज रणखंडी की तनवी ने बाजी मारी। भाला फेंक बालक वर्ग में भायला इंटर कॉलेज के आदित्य और बालिका वर्ग में ठाकुर फूल सिंह रणखंडी की अनु विजयी रही। बालक वर्ग की चक्का (तश्तरी) फेंक में भायला के बादल और बालिका वर्ग में तनु प्रथम स्थान पर रहे। कबड्डी का फाइनल मैच भायला व रणखंडी के बीच खेला गया।इसमें रणखंडी की टीम विजयी रही। इससे पूर्व खेलों का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक अनिल तंवर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पुरातन छात्र परिषद के सचिव एसएलगिल, प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह पुंडीर, शिवकुमार त्यागी, राजकिशोर, ब्रह्म दत्त त्यागी, जैनेंद्र सिंह, अनूप सिंह व सोमबीर सिंह आदि मौजूद रहे।