डीआरएम विनोद भाटिया ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

गौरव सिंघल,सहारनपुर। अंबाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद भाटिया ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन का दौरा कर यात्री सुविधाओं और निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीआरएम को आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) के कैमरे बंद मिले। उन्होंने इस पर नाराजगी जताई और स्टेशन प्रबंधन को तुरंत कैमरों को चालू करने के निर्देश दिए। पानी की टंकी का भी निरीक्षण किया, जहां टंकी पर उगे पेड़ों को देखा। उन्होंने इसे तुरंत हटाने और टंकी की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post