श्री राम कॉलेज में इंडस्ट्री ट्रेडस व नौकरी बाजार में अवसर विषय पर अतिथि व्याख्यान आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग द्वारा एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसका विषय इंडस्ट्री ट्रेडस व नौकरी बाजार मे अवसर था। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजव्वलित करके किया गया। व्याख्यान के मुख्य वक्ता इनकेप्ट डाटा सोल्यूशन नोएडा के डाटा गर्वनेंस मैनेजर फुरकान बेग रहे। इस अवसर पर उन्होनें छात्र-छात्राओं को रोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार करियर मे आने वाली चुनौतियों का धैर्यपूर्वक व विवेकपूर्ण तरीके से सामना करके उनसे निपटा जा सकता है। फुरकान बेग ने बताया कि छात्र-छात्राओं को अपने अन्य कौशल जैसे संचार कौशल, बुद्धिमता, तर्क शक्ति आदि को भी विकसित करना चाहिए। उन्होनें कहा कि छात्र-छात्राओं ट्रेडस नेतृत्व व निर्णयन तथा धैर्यशीलता आदि के गुण भी समाहित होने चाहिए ताकि वे जीवन के प्रत्येक चरण पर और हर पारिस्थिति में सही समय पर सही निर्णय ले सके। फुरकान बेग ने छात्र-छात्राओं को डिजीटल प्रस्तुति के माध्यम से आधुनिक उद्योगो के रूझानों व प्रोेद्योगिकी सम्बन्धित आवश्यक जानकारी दी। साथ ही उन्होनें सोशल मीडिया प्लेटफार्मस जैसे इंस्टाग्राम, लिंक्डइन व चैट जीपीटी आदि के माध्यम से छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक सम्बन्धों के निर्माण के लिए भी प्रोत्साहित किया। 

मुख्य वक्ता फुरकान बेग ने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन की चुनौतियों से अवगत कराते हुए कहा कि संघर्ष ही सफलता का आधार है, बिना संघर्ष के जीवन मे सफलता आसानी से प्राप्त नही की जा सकती उन्होनें प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को उनकी करियर सम्बन्धी जिज्ञासाओं को जानने के लिए आमंत्रित किया छात्र-छात्राओं ने इस प्रश्नोत्तरी मे बढ़ चढकर हिस्सा लिया और फुरकान बेग ने उन्हें संतुष्टिजनक उत्तर भी दिये। तत्पश्चात उन्होनें कहा कि छात्र-छात्राओं को समय का सदुपयोग करना चाहिए और भविष्य के लिए सुनहरे सपने संजोने चाहिए और उनको पूरा करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहना चाहिए उन्होनें छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार के लिए नये नये गुर सिखायें और आत्मविश्वास बढाने के लिए उन्हें कृत्रिम साक्षात्कार जैसे माध्यमों का प्रयोग करना भी सिखाया। श्री राम कॉलेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विभाग भविष्य मे भी इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित कराता रहे, ताकि छात्र-छात्राओं को विभिन्न रोजगार के अवसरों का लाभ भी मिल सके और उसके लिए वो स्वयं को तैयार कर सकें। 

श्री राम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि हम महाविद्यालय मे समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित कराते रहते है, ताकि उनके करियर मे आने वाली चुनौतियों को समाधान मिल सके और भविष्य मे वे रोजगार अवसरों का भरपूर लाभ उठा सकें। श्री राम कॉलेज के प्रबंधन ब्लॉक के डीन डॉ0 सौरभ मित्तल ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस तरह के प्रतियोगिताओं मे प्रतिभाग करने से बहुत लाभ मिलता है। बिजनेस एडमिनिस्ट्रिेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 विवेक कुमार त्यागी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों से अपने कौशल मे वृद्धि करनी चाहिए, ताकि उनका बहुमुखी विकास हो सके तत्पश्चात उन्होने मुख्य वक्ता फुरकान बेग विशिष्ठ अतिथियों का आभार प्रकट किया और सभी साथी प्रवक्ताओं का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 अतुल कुमार ने किया। कार्यक्रम में हिमांशु वर्मा, शिवानी शर्मा, सागर शुक्ला, जतिन सिंघल, पूनम शर्मा, कपिल देशवाल, ममता मित्तल, जेबा ताहिर, अंकुश रावल, मोनिका, तनु त्यागी, स्वाति तायल, निशी ठाकुर, निशू वर्मा का सहयोग रहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post