गौरव सिंघल, मिर्जापुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव जाटोवाला में दो बाइक सवारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जाटोवाला निवासी विशाल (23) पुत्र नाथीराम बाइक में पेट्रोल लेने के लिए अड्डे पर आ रहा था। वह सहारनपुर-विकासनगर मार्ग पर पहुंचा तो दूसरी तरफ से गांव का ही आरिफ पुत्र यामीन भी बाइक पर आ रहा था। दोनों की बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। यह देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर विशाल की मौत हो गई, जबकि आरिफ की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसके सिर एवं आंख में चोट है। विशाल अविवाहित था। तीन भाइयों में वह तीसरे नंबर का था।