राणी सती मंदिर मैं भजन कीर्तन आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट मेहरपुर स्थित राणी सती मंदिर मे धर्मपरायण बबीता बिष्णु अग्रवाल द्वारा नववर्ष एवं श्रीमती बबीता अग्रवाल के जन्म दिन के उपलक्ष्य मे भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी भक्त महिलाओं को तिलक लगाकर तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। बङी संख्या मे आमंत्रित महिलाओं ने बबीता को जन्मदिन की बधाइयाँ एवं आशीर्वाद प्रदान किया। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया तथा महिलाओं को जलपान कराया गया। 

बबीता अग्रवाल ने हाथजोड कर सभी माताओं का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि बबीता बिष्णु अग्रवाल ने गत दो सालों मे बङे बङे भंडारा करने के साथ साथ कई कार्यक्रमों मे विशेष भंडारे लगाये। नृसिंह अखाड़ा मे रामदेव मंदिर की स्थापना की। 

Post a Comment

Previous Post Next Post