शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक व आप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि कैंसर की चपेट आकर पंच तत्व में विलीन हुई शैली शाह की स्मृति में प्रतिवर्ष कई कार्यक्रम व प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं, जिनमें शैल विन बैडमिंटन प्रतियोगिता, शैल विन छात्रवृत्ति मुख्य हैं।
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक व आप्सा के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने रूंधे गले से बताया कि विधि का विधान कहिये या काल की क्रूर दृष्टि आज से पांच वर्ष पूर्व 4 जनवरी 2020 को हमारी बेटी शैली 35 वर्ष की अल्पायु में स्तन कैंसर की वजह से पंच तत्वों में विलीन हो गई थी। उन्होंने बताया कि उसकी पवन स्मृति को चिरस्थायी रखने हेतु हम उस भयानक बीमारी से ग्रसित अमूल्य जीवन बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शैल विन बैडमिंटन प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, जिसमें आगरा के समस्त बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के खिलाड़ी प्रतिभाग करते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता अंडर 13 (बालक व बालिका) व अंडर 17 (बालक व बालिका व मिक्सड) दो वर्गों के अंतर्गत पांँच श्रेणियों आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक श्रेणी के विजेता को प्रशस्ति-पत्र, ट्रॉफी व नकद धनराशि प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि शैल विन छात्रवृत्ति के तहत ऐसे बच्चों की शिक्षा, यूनिफॉर्म व यातायात शुल्क का पूर्णतः वहन किया जाता है, जिनकी माँ का निधन स्तन कैंसर के कारण हुआ हो। उन्होंने बताया कि मैमोग्राफी के माध्यम से कैंसर का पता लगाया जा सकता है, इसलिए एसएन मेडिकल कॉलेज में मैमोग्राफी टेस्ट के लिए एक अति आधुनिक मशीन शैली की स्मृति में लगवाई गयी है, ताकि ऐसी महिलाएँ जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे निशुल्क टेस्ट करा सकें एव रोग की प्राथमिक अवस्था में ही उनका उपचार होकर उनकी जीवन रक्षा हो सके। उन्होंने बताया कि मशीन के विधिवत संचालन एव मरीजों की सुविधा हेतु प्रियंका को नियुक्त किया गया है, जो दिसंबर 2021 से मेमोग्राफी टेस्ट कर रही हैं।