खारा विद्युत परियोजना में डेढ़ मेगावाट उत्पादन बढ़ा

गौरव सिंघल, सहारनपुर। 1992 में शुरू हुई खारा विद्युत परियोजना में डेढ़ मेगावाट विद्युत उत्पादन बढ़ जाने से मिर्जापुर क्षेत्र के पांच हजार घरों को बिजली मिल सकेगी। परियोजना के अधिशासी अभियंता चंद्र प्रसाद भान ने बताया कि 15 फरवरी तक बढ़ी विद्युत की आपूर्ति कलसिया के 33 केवीए विद्युत घर को शुरू हो जाएगी। खारा विद्युत परियोजना में अभी तक 72 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है। 24-24 मेगावाट की तीन टरबाइनें लगी हुई हैं। उसके बाद बावेल और बेलका जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण हुआ। जहां तीन-तीन मेगावाट का विद्युत उत्पादन हो रहा है, यानि अभी तक खारा विद्युत परियोजना से 78 मेगावाट का कुल विद्युत उत्पादन हो रहा था। इसी सिलसिले में डेढ़ मेगावाट की नई इकाई का काम भी पूरा हो गया जिसका परीक्षण किया गया जो सफल रहा। 

अधिशासी अभियंता चंद्रभान प्रसाद ने बताया कि खारा परियोजना से 1.90 करोड़ रूपए का प्रतिमाह विद्युत बन रही है। खास बात यह है कि यह परियोजना प्रदूषण रहित है और विद्युत की लागत प्रति यूनिट केवल 63 पैसे आ रही है। ध्यान रहे खारा परियोजना उत्तराखंड़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सीमा पर हथनीकुंड बैराज के पास स्थित है। खारा परियोजना को असन्न बैराज जो उत्तराखंड में है से पानी की आपूर्ति हो रही है जहां से पानी कुल्हाल विद्युत परियोजना उत्तराखंड से 30 मेगावाट का विद्युत उत्पादन कर वहां से प्रवाहित होकर आरा में आकर फिर से विद्युत उत्पादन कर रहा है। उत्तराखंड बनने से कुल्हाल विद्युत परियोजना का संचालन उत्तर प्रदेश करता था।


Post a Comment

Previous Post Next Post