हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। कछार पुलिस को नशा विरोधी अभियान में एक बार फिर सफलता मिली. पुलिस ने सिलचर  कटहल रोड से 3.5 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिया गया  व्यक्ति कचुधरमIV ब्लॉक का निवासी पारुल अहमद बरभुइया है। उसकी बाइक एएस 21 एफ 2411 की तलाशी ली गई तो मादक पदार्थ बरामद हुआ।पुलिस ने शनिवार रात गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एक ऑपरेशन में सिलचर कटहल रोड इलाके से 635 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। खबर पाकर कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नोमान महता समेत सदर पुलिस मौके पर पहुंची। जब्त हेरोइन की बाजार कीमत 3.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post