एसडीएम ग्राम खेड़ा चैगावा पहुंचकर आपसी विवाद समाप्त कराया

शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। आज रविवार के अवकाश के दिन एसडीएम सुबोध कुमार ने गांव खेडा चैगांवा में भूमि विवाद का निपटारा करने के लिए राजस्व टीम के साथ गांव खेड़ा चैगावा पहुंचे और आपसी सहमति से विवाद का समापन कराकर गांव में सौहार्द कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

जानकारों के अनुसार तहसील के गांव खेडा चैगांवा में जल निकास को लेकर काफी दिनों से दो पक्षों के बीच विवाद बना हुआ था। उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार ने राजस्व टीम के साथ मौका-मुआयना किया। नायब तहसीलदार अजय सिंह एवं क्षेत्रीय लेखपाल अमित कुमार के साथ दोनों पक्षों के सामने अभिलेखों की स्थिति को भी जांचा गया और दोनों पक्षों को अभिलेख की स्थिति से अवगत कराया।

एसडीएम सहित राजस्व टीम ने दोनों पक्षों के मध्य समझौते का प्रयास किया। ग्रामीणों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी। प्रकरण का शान्तिपूर्वक तरीके से निपटारे के लिए और गांव में स्थायी शान्ति बहाल करने के लिए राजस्व अधिकारियों की टीम का भी गठन किया गया। इसके अतिरिक्त नगला चड़ाव में प्राप्त जनसुनवाई संदर्भ के निस्तारण के लिए एसडीएम सहित राजस्व टीम ने पीड़ित पक्ष के साथ मौके पर जाकर उनकी समस्या का निस्तारण कराया।

Post a Comment

Previous Post Next Post