मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। खबर प्रकाशित करने पर असामाजिक तत्वों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार समीन सेन डेका की पिटाई करने पर प्रेस क्लब ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसकी कड़ी निन्दा की है। मामले में समीन सेन डेका की पत्नी ने इटखला इलाके के रहने वाले अबूब मजूमदार नाम के शख्स के खिलाफ मालुग्राम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत के आधार पर कार्यवाही में जुट गयी है।
शिकायत के अनुसार एक खबर से जुड़े मामले आरोपी अबूब मजूमदार ने पत्रकार समीन सेन डेका को अपने घर बुलाया गया था। वहां उसे अबूब की गिरफ्तारी की खबर प्रकाशित करने पर खूब पीटा। इतना ही नहीं पत्रकार को जान से मारने की धमकी देकर जबरन कबूलनामा वसूलने की भी कोशिश की। बाद में पुलिस ने उसे अबुब के घर से छुड़ाया।
प्रेस क्लब के महासचिव शंकर डे ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा पत्रकार के साथ ऐसी घटना की जितनी भी निन्दा की जाये कम है। उन्होंने पुलिस मामले का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से पत्रकार समूहों मे काफी रोष है।
Tags
miscellaneous