मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। चिल्ड्रेन पार्क मे पैडल नोका का उद्घाटन जिला उपायुक्त मृदुल यादव ने किया। नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए नन्हे बच्चों के मनोरंजन के साथ साथ उनके अभिभावकों के लिए अच्छा उपहार बताया। केक काटकर जश्न मनाया गया। डीसी इसके चैयरमेन है। समाजसेवी जय बरङिया ने बताया कि कार्यकारी अध्यक्ष रसराज दास सचिव राजीव कर कार्यकारिणी सदस्य स्वर्नाली चौधरी एवं जय बरङिया के साथ चिल्ड्रेन पार्क के कर्मचारी उपस्थित थे। शहर के मध्य चिल्ड्रेन पार्क होने से छोटी छोटी पार्टी एवं समारोह भी यहाँ आयोजित किया जाता है।
Tags
miscellaneous