प्रतिबंधित ईंधन प्रयोग करने पर कोल्हुओं को सील किया

शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। जनपद के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में होने एवं एनजीटी की गाइडलाइंस के अनुपालन व जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा आज उप जिलाधिकारी सुबोध कुमार द्वारा नायब तहसीलदार अजय कुमार, राजस्व निरीक्षक ललित मोहन एवं प्रदूषण विभाग की टीम द्वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम ढांसरी, चैरावाला, कम्हेडा, जौली आदि ग्रामों में कोल्हुओं का औचक निरीक्षण किया गया। 

तहसील क्षेत्र में संचालित कोल्हुओं में प्रतिबन्धित ईधन रबर, प्लास्टिक, पॉलीथीन आदि जलाये जाने पर ग्राम ढांसरी में रामभूल, ग्राम चैरावाला में मौ. हसन, शाहआलम, वकील, हनीफ के कोल्हुओं को मौके पर सील करा दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post