साहित्य मित्र संस्था ने गरीबों को कंबल एवं वस्त्र वितरित किये

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर।  साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक राष्टृभाषा एवं अग्रोहा अग्रवाल अग्रसेन प्रचारक संस्था 1998 से निरंतर सालभर कपड़े पुस्तक एवं अन्य समान संग्रह करके शिलचर सहित दूरस्थ गांवों मे गरीब एवं जरूरत मंदो को वितरण कर रही है। जो पूरे साल संग्रह एवं वितरण चलता है। साहित्य मित्र संस्था दर्जनों विद्वानों एवं समाजसेवा मे भूमिका निभाने वाले लोगों को एवं संस्थानों को सम्मानित करने के साथ साथ विचार गोष्ठी करने जलपान सरबत चाय बिस्कुट से यथाशक्ति सेवा करती है। सावन में कावङियों की चिकित्सा सेवा सहित कई अन्य एवं गुप्त रूप से जरूरतमंदों का सहयोग किया जाता है। 

पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सुमित्रा सिंघल द्वारा उन लोगों को सम्मानित करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है जिन्हें अभी तक सम्मानित नहीं किया गया। इस साल गरीब लोगों को ससम्मान कंबल एवं वस्त्र स्नेहा टेलिफिल्म के सहयोग से वितरित किया जा रहा है जो भयंकर शर्दी तक जारी रहेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post