शि.वा.ब्यूरो, खतौली। लेखपाल संघ की तहसील ईकाई ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर विजिलेन्स टीम द्वारा लेखपालों के खिलाफ जबरन ट्रैप की कार्रवाई पर रोक लगाए जाने की मांग की है। मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन पत्र में लेखपाल संघ ने कहा कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है, जिसका संबंध सीधे तौर पर आम जनता से होता है और अधिकांश भूमि विवाद में दोनो पक्षों एक न एक पक्ष असंतुष्ट होता है, जो लेखपाल को फंसाने के लिए तरह-तरह के षड़यंत्र करते रहते हैं।
ज्ञापन में लेखपाल संघ ने बताया कि असंतुष्ट लोगों द्वारा लेखपाल से दुश्मनी रखने के कारणों से लेखपालों को साजिश करके एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़वाने की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही, जिस पर रोक लगाया जाना आवश्यक है।