नगर विधायक व महापौर ने किया सड़क व नाली निर्माण का लोकार्पण

गौरव सिंघल, सहारनपुर। नगर विधायक राजीव गुम्बर और महापौर डॉ अजय कुमार सिंह ने विधायक निधि से बनने वाली सड़कों का लोकार्पण किया। आज नगर के रामनगर में नाला पटरी पर किशनपुरा में और वार्ड 29 सुखुपुरा, बेरीबाग में वाल्मीकि मंदिर वाली गली में सड़क व नाली निर्माण का लोकार्पण करते हुए विधायक राजीव गुम्बर व महापौर डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में महानगर का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। सभी को आवागमन में असुविधा न हो इसके लिए बिना किसी भेदभाव के सड़के बनवाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा है, पूरे प्रदेश मे सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और उसी से प्रेरणा लेते हुए महानगर के चहुँमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान  पार्षद दीपक रहेजा, राजीव अन्नु, मंडल अध्यक्ष हनी वर्मा, गोपाल मेहंदीरत्ता, जसबीर मोगा, प्रदीप ठाकुर, प्रेम छोकरा, सुरेंद्र क्वात्रा,शिव नाथ राणा, मूलचंद, अरुण पंडित, रोमी आहूजा, नवीन, सचिन राजभर, बंटी ठाकुर, विक्की शाह, रजत गांधी, रवि शाह, शामू शाह, चिंकी राजभर, रवि मुटुन, रमेश वर्मा, सोनू भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post