भाकियू रक्षक की बैठक आयोजित, किसानों की समस्याओं के समाधान पर विचार-विमर्श किया

गौरव सिंघल, देवबन्द। भारतीय किसान यूनियन (रक्षक) की एक बैठक में किसानों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया। मंगलौर मार्ग पर आयोजित हुई बैठक में जिलाध्यक्ष रविंद्र सैनी उर्फ काका ने कहा कि भाकियू गरीब, मजदूर, किसान और व्यापारी और वंचितों की आवाज उठाकर उन्हें न्याय

दिलाने का काम करता है। साथ ही किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनके हकों के लिए संघर्ष कर रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र सैनी उर्फ काका ने मोहम्मद मोनिस को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया। कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष कलीम प्रधान, मोहम्मद एयाज समेत अन्य किसान मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post