गौरव सिंघल, सहारनपुर। खानआलमपुरा यार्ड के पास टपरी-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट मिलने की घटना का जीआरपी ने खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वह लोहे का गेट चोरी कर ले जा रहे थे। किसी के आ जाने से वह गेट ट्रैक पर छोड़कर भाग गए। दरअसल, 31 दिसंबर 2024 की रात खानआलमपुरा यार्ड के पास टपरी-हरिद्वार के सिंगल रेलवे ट्रैक पर लोहे का गेट मिला था। तब गेटमैन को तेज धमाके की आवाज आई थी। रेलवे ट्रैक पर जाकर देखा तो लोहे का गेट पड़ा मिला था। इसके बाद गेटमैन ने कंट्रोल रूम और उच्च अधिकारियों को सूचना दी थी। आनंद विहार-कोटद्वार एक्सप्रेस को बीच में ही रोका गया था। गेटमैन की सतर्कता से बड़ा हादसा बच गया था।
जीआरपी ने शेखपुरा कदीम के पास रेलवे ट्रैक से दो युवकों को पकड़ा है। जिनकी पहचान सोनू उर्फ खुर्शीद व वारिस निवासी मोहल्ला बड़ीतरफ गांव शेखपुरा कदीम के रूप में हुई है।
आरोपियों ने बताया कि लोहे का गेट उन्होंने घटना से करीब 400 मीटर दूर निर्माणाधीन फार्म हाउस से चोरी किया था। इसके बाद दोनों घर की तरफ जा रहे थे। बीच में रेलवे ट्रैक था। जब रेलवे ट्रैक के पास पहुंचे तो ट्रेन की आवाज सुनाई दी। लोहे के गेट को रेलवे ट्रैक पर ही रख दिया था । गेटमैन के आने पर वह भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों का जीआरपी आपराधिक इतिहास खंगालने में लग गई है।