प्रतिबन्धित इंधन जलाने पर कोल्हू सील

शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार के निर्देश पर तहसीलदार सतीश चन्द बघेल, प्रदूषण नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम नंगला बुजुर्ग व ग्राम जौली परगना जौली जानसठ कोल्हू का निरीक्षण किया गया, प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक व रबर आदि मौके पर पाया गया तथा प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग होते हुए मिला, जिससे कोल्हू को सील कर दिया गया।

निरीक्षण के समय ग्राम जौली के वीर अब्दुल हमीद स्कूल के पास स्थित कोल्हू में दो भट्टियां सचालित थी, जिनमें प्रतिबन्धित ईधन पालिस्टक व रबर आदि मौके पर पाया गया तथा प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग करते हुये पाये गये, जिस कारण उक्त कोल्हू को तुरन्त पर ही सील कर दिया गया।

उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि कोल्हू संचालकों को पूर्व में अनुरोध किया गया था कि कोल्हू में प्रतिबन्धित ईधन का प्रयोग न किया जाये, लेकिन चेतावनी के बावजूद कुछ कोल्हू स्वामी मनमानी पर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चैकिंग की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी और प्रबिन्धित ईधन का प्रयोग करते पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post