अरुण कुमार चंद पाठशाला के शताब्दी समारोह का शुभारंभ

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। घुघुर क्षेत्र में सरकारी शिक्षण संस्थानों में से एक नंबर 92 अरुण कुमार चंद पाठशाला* के शताब्दी समारोह के अवसर पर एक महीने तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रम शुरू हुए। शताब्दी समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भप्रातः 8 बजे विद्यालय का ध्वजारोहण कर किया गया। विद्यालय के पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों, विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों की भागीदारी से एक रंगारंग सांस्कृतिक जुलूस का आयोजन किया गया। अरुण कुमार चंदर झांकी और संगीत के साथ सांस्कृतिक कल्याण स्कूल से निकले और सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सामने से मेहरपुर, अटलबस्ती होते हुए स्कूल आए।  मौके पर प्राचार्य पंचम दुशात, सीआरसीसी संदीपा चक्रवर्ती, शताब्दी समारोह समिति के अध्यक्ष सुभाष चौहान, महासचिव पयारी लाल गोयल, पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष दिलू दास, हेडमास्टर अरफाज उद्दीन मजूमदार, मिथुन रॉय, रोहित गोवाला समेत सैकड़ों छात्र, अभिभावक व शिक्षक उपस्थित थे।  29 दिसंबर को विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक भूपेन कुमार दास, पूर्व प्रधानाध्यापक नबेंदु कुमार दास, पूर्व प्रधानाध्यापिका प्रतिमा भट्टाचार्य की उपस्थिति में विद्यालय के नये शताब्दी द्वार का अनावरण किया गया और एक विचार-विमर्श बैठक आयोजित की गयी। इसमें मौजूद शख्सियतों ने नंबर 92 अरुण कुमार चंद पाठशाला का इतिहास सबके सामने रखा.  25 और 26 जनवरी को दो दिनों तक विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शताब्दी समारोह का समापन होगा। साथ ही पिछले रविवार को कछार कोनसर अस्पताल में उपचाराधीन बच्चों को फल और सब्जियां वितरित की गईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post