तीन करोड़ की याबा टेबलेट तथा हेरोइन जब्त

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। विशेष इनपुट के आधार पर इम्फाल से आ रहे एक यात्री वाहक टाटा क्रूजर वाहन को जिरीघाट पीएस के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत जिरीघाट में रोका गया। गहन तलाशी के दौरान वाहन के सामने के बोनट से 10000 (दस हजार) याबा टैबलेट बरामद किए गए, NDPS पदार्थ का वजन लगभग 964 ग्राम था, जिसे सील कर दिया गया। इस संबंध में एक व्यक्ति जिसका नाम मोइदुल हुसैन लस्कर को गिरफ्तार किया गया है। 

धोलाई के सरीफ उद्दीन पुत्र असर अली नामक व्यक्ति की दुकान की तलाशी के दौरान लगभग 0.42 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की गई। तदनुसार अवैध मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया और आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। कछार पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इंफाल से आ रहे वाहन से तीन करोड़ की याबा टेबलेट जब्त की गई। दुसरी तरफ धोलाई के एक घर से 0.42 ग्राम हेरोइन बरामद की गई दोनों की जांच जारी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post