कारोबारी की हत्या, शव मकान में कमरे के अंदर मिला

गौरव सिंघल, सहारनपुर। मोहल्ला गाडो के चौक में एक कारोबारी की हत्या कर दी गई। उनका शव मकान में कमरे के अंदर अर्धनग्न हालत में मिला है। जानकारी के अनुसार कारोबारी सेवाराम धारिया जेवर गिरवी रखकर ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे। वह गाडो का चौक मोहल्ला में रहते थे। जबकि उनका बेटा पुरानी मंडी क्षेत्र में दूसरे मकान में रहता है। कारोबारी सेवाराम धारिया (64) की हत्या कर दी गई है। उनका शव मकान में कमरे के अंदर अर्धनग्न हालत में मिला है। उनके हाथ-पैर बंधे हुए है और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि उनकी गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

कारोबारी सेवाराम धारिया जेवरात आदि गिरवी रखकर ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे। वह गाडो का चौक मोहल्ला स्थित मकान में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। बेटा प्रणव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पुरानी मंडी क्षेत्र में दूसरे मकान में रहता है। सेवाराम धारिया रोजाना शाम के समय बेटे के पास मकान पर खाना खाने के लिए जाते थे। बीती शाम वह खाना खाने नहीं आए। उनका मोबाइल भी बंद मिला। परिवार के सदस्यों को लगा कि किसी काम में व्यस्त होंगे। लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचे तो बेटा तलाश करते हुए मकान पर पहुंचा। मकान का दरवाजा खुला पड़ा था और अंदर कमरे में सेवाराम का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा था। 

सूचना मिलने पर मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस के अनुसार जिस तरीके से हाथ-पैर बांधे गए हैं और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है, उससे लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है। कमरे की अलमारी का दरवाजा भी टूटा पड़ा था। लूट के एंगल से भी जांच की जा रही है। शव एक दिन पुराना लग रहा है। पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post