जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में पॉलीहाउस व बागवानी फसलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत पॉलीहाउस व बागवानी फसलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान कृषकों के हित में चल रही विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी। पॉलीहाउस निर्माता फर्म के प्रतिनिधि शान्तनु द्वारा पॉलीहाउस में बेमौसम सब्जी जैसे शिमला मिर्च, खीरा टमाटर आदि व फूलों में गुलाब, जरवेरा व लिलियम आदि की खेती कैसे कर सकते हैं, इसकी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस में खेती करने पर हम परम्परागत फसलों की अपेक्षा 10 गुना लाभ प्राप्त कर सकते है।

जिलाधिकारी ने कृषकों को बताया कि वह जो भी खेती करते हैं, उसमें सहफसली खेती जैसे टमाटर, मिर्च व गोभी आदि की खेती भी करे, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक को निर्देशित किया कि पॉलीहाउस निर्माण हेतु जिन कृषकों को ऋण की आवश्यकता है, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक नियमानुसार उन कृषकों को ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।

कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौडा के वैज्ञानिक डाॅ.हंसराज ने फूलों व शाकभाजियों की खेती में आ रही समस्याओं व बीमारियों के रोकथाम के विषय में जानकारी दी। एपीडा प्रतिनिधि डाॅ. रितेश शर्माने बताया कि जो फसलों हमारे क्षेत्र में उत्पादित की जाती है, उनका निर्यात बहुत कम है। उन्होेंने कहा कि हमे निर्यात को बढ़ावा देने हेतु गुणवत्तायुक्त सब्जियों का उत्पादन करना होगा। उन्होंने बताया कि  पॉलीहाउस में जो हम सब्जी उत्पादित करते हैं, वह उच्च गुणवत्तायुक्त होती है। उन्होंने बताया कि कृषकों द्वारा पॉलीहाउस में उत्पादित फसलों के निर्यात हेतु एपीडा सुविधाए उपलब्ध करायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद नोएडा में जेवर हवाई अड्डा तैयार किया जा रहा है, जहाँ से औद्यानिक व कृषि फसलों का निर्यात किया जायेगा। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा संरक्षित खेती कार्यक्रम के लाभार्थियों से वार्ता भी की। विकास खण्ड चरथावल के गांव जन्धेडी निवासी सौरभ शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा टमाटर, शिमला मिर्च, विकास खण्ड खतौली के ग्राम सठेडी निवासी संदीप द्वारा पुष्प गुलाब व विकास खण्ड पुरकाजी के ग्राम छपार सुखदत्त शर्मा द्वारा पुष्प गुलाब की खेती की जा रही है, जिसमें लाभार्थियों को गन्ने की फसल से अधिक लगभग 10 से 12 लाख का शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है। जनपद सहारनपुर के किसान अश्विनी कुमार ने बताया कि वर्ष 2014-15 में पॉलीहाउस का निर्माण कराया था। उन्होंने बताया कि आज उनके प्रक्षेत्र में 6 पॉलीहाउस संचालित है। उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस में फसलों का उत्पादन कर किसान अपनी आय को 10 गुना बढ़ा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस निर्माण कार्य पर सरकार 50 प्रतिशत का अनुदान भी उपलब्ध करा रही है। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी रचना सिंह ने सभी का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि संतोष कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौडा, एपीडा प्रतिनिधि अरूण कुमार सहित जनपद के प्रगतिशील किसान व पॉली हाउस लाभार्थी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post