गौरव सिंघल, सहारनपुर। मां शाकम्भरी विश्व विद्यालय के पहले और सफल साबित हुए कुलपति डा. हृदय शंकर सिंह का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो जाने पर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा नई नियुक्त की गई कुलपति प्रोफेसर वाई विमला ने यहां यूनिवर्सिटी पहुंचकर कुलपति का कार्यभार गृहण कर लिया है। आनंदीबेन पटेल ने 10 जनवरी को उनकी नियुक्ति पर हस्ताक्षर किए थे। उनके अपर मुख्य सचिव डा. सुधीर एम बोबडे ने सभी संबंधित को पत्र के जरिए नई नियुक्ति की जानकारी दी।
डा. हृदय शंकर सिंह ने बताया कि उन्होंने नई कुलपति वाई विमला को कार्यभार सौंप दिया है और पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। खास बात यह है कि नई कुलपति प्रोफेसर वाई विमला मेरठ यूनिवर्सिटी में सेवानिवृत्त कुलपति के साथ काम कर चुकी है। प्रोफेसर वाई विमला चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में वनस्पति विभाग की प्रोफेसर रह चुकी है। डा. एचएस सिंह ने अपने कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। अपने कार्यकाल में प्रोफेसर एचएस सिंह ने दो वार्षिक दीक्षान्त समारोह आयोजित किए। जिनमें कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि रही।