संस्कृति उत्सव के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी

गौरव सिंघल, सहारनपुर। उत्तर प्रदेश पर्व -हमारी संस्कृति-हमारी पहचान के अन्तर्गत संस्कृति उत्सव 2024-25 के तहत ग्राम, पंचायत, ब्लॉक एवं तहसील स्तर के कलाकारों की प्रतियोगिताएं तहसील मुख्यालय पर 02 से 05 जनवरी के मध्य आयोजित की जाएंगी। प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग द्वारा मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र के क्रम में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने एवं प्रतिभावान कलाकारों को मुख्य धारा में लाकर उनका सम्मान करने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। तहसील मुख्यालय पर गायन, वादन एवं नृत्य विधाओं में प्रतियोगिताओं में चयनित कलाकारों की प्रतियोगिता 07 एवं 08 जनवरी को जिला मुख्यालय, 10 से 12 जनवरी को मण्डल मुख्यालय, 18 से 20 जनवरी को प्रदेश की राजधानी मुख्यालय एवं अंतिम रूप से चयनित सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुतियां, सम्मान एवं पुरस्कार 24 से 26 जनवरी को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में की जाएंगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post