श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज अतिथि व्याख्यान आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंधन विभाग में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें डाटा गवर्नेंस मैनेजर मौ0 फुरकान बेग ने इम्पावरिंग फयुचर लिर्डस विषय पर छात्रो को सम्बोधित किया गया। छात्रो ने आज के समय में मार्केटिंग स्किल ओर इण्डस्ट्री ट्रेन्डस की जानकारी प्रदान की।

प्रबन्धन विभाग के डीन डा0 सौरभ मित्तल ने कई उदाहरणों के माध्यम से सभी विद्यार्थीयो को सफलता की कुंजी के विषय में बताया कि आज के आधुनिक युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का होना भी आवश्यक है इस अवसर पर छात्रों ने बिना किसी झिझक के कई प्रश्न पूछें। प्रबन्धन विभाग विभागाध्यक्ष डा0 पंकज कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से महाविद्यालय के छात्रो के मन में अपने भविष्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी, एवं डिजिटल प्रदर्शन की तकनीकों को सीखने में भी मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 पंकज कुमार, डॉ अतुल रघुवंशी, डा0 राजीव रावल, डा0 चित्रा श्रीवास्तव, मिस निवेदिता चतुर्वेदी, मिस शगुन शर्मा का विशेष योगदान रहा।   

Post a Comment

Previous Post Next Post