छपार टोल प्लाजा पर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश के अनुपालन व सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्रा के निर्देशन मे परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत छपार टोल प्लाजा पर दुपहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। उन्होंने टूव्हीलर सवारों को सीट बेल्ट और हेलमेट पहने हेतु अनुरोध किया। इसके साथ ही यातायात संकेत एवं नियमों की मुदित पत्रक भी उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर सभी चालको को किसी भी मादक पदार्थ का सेवन करने पर वाहन न चलाने को कहा गया तथा वाहन को एक तय गतिसीमा की भीतर ही चलाने को कहा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post