अब रेलवे में दसवीं पास भी कर सकेंगे ग्रुप डी नौकरियों के लिए आवेदन

 

शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। अब दसवीं पास युवाओं को भी रेलवे में नौकरी का मौका मिलेगा। बिना डिप्लोमा वाले दसवीं पास युवाओं को रेलवे में रोजगार के अवसर देने के लिए रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मानदंडों में छूट दे दी है।

बता दें कि लेवल-1 को पहले ग्रुप डी कहा जाता था। बोर्ड ने हाल ही में इसका नाम लेवल-1 कर दिया है। नये मानदंडों के अनुसार अब 10वीं पास उम्मीदवार लेवल-1 की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। लेवल-1 नौकरी के उम्मीदवार के लिए आईटीआई डिप्लोमा अब अनिवार्य नहीं होगा। इससे पहले तकनीकी विभागों के लिए आवेदन करने के लिए कक्षा-10 वीं पास होने के साथ ही राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा दिया गया राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र (एनएसी) या आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था। बिना एनएसी या आइटीआइ डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते थे। रेलवे बोर्ड की ओर से सभी रेलवे जोनों को दो जनवरी को भजे गए लिखित संदेश में कहा गया है कि इस मुद्दे की समीक्षा के बाद पहले के निर्देशों में बदलाव का निर्णय लिया गया। पत्र में लिखा गया है, बोर्ड ने निर्णय लिया लेवल-1 पदों के लिए भविष्य की सभी भर्तियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास या आईटीआई या समकक्ष या एनएसी होगी। लेवल-1 पदों में विभिन्न विभागों के सहायक, पाइंटमैन और ट्रैक मेंटेनर के पद शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post