वनों में अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रभागीय निदेशक शुभम सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 अग्नि सीजन में वनों में आग की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने, अग्नि दुर्घटनाओं को अनुश्रवण करने तथा वन अग्नि दुर्घटनाओं के सम्बन्ध में विभिन्न श्रोतों से सूचना एकत्र करने हेतु तत्काल प्रभाव से सामाजिक वानिकी प्रभाग में अग्नि कक्ष की स्थापना की गई है। 

प्रभागीय निदेशक ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 24 घन्टे कार्य करेगा। वनों में होने वाली अग्नि दुर्घटनाओं की सूचना नियंत्रण कक्ष में  हरिओम वालिया, प्रशासनिक अधिकारी मो0-9837326101 तथा  अनूप कुमार दुबे आशुलिपिक, मो0 नं0-9451014932 पर कभी भी दी जा सकती है। नियंत्रण कक्ष में एक पंजिका संधारित की गई है, जिसमें अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल उसकी प्रविष्टि की जायेगी। फायर सीजन 2025 में सहारनपुर वन प्रभाग के आरक्षित / संरक्षित वन क्षेत्रों में ज्वलनशील पदार्थ ले जाना वर्जित है। यदि कोई व्यक्ति आरक्षित अथवा संरक्षित वन क्षेत्रों में ज्वलनशील पदार्थ सहित पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनसाधारण से अनुरोध किया है कि वे दुर्घटना की सूचना उपरोक्त दूरभाष पर कभी भी दे सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post