शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नये एक्सप्रेस वे के निर्माण की गति अन्य राज्यों से कहीं अधिक है। सरकार ने लखनऊ-नानपारा, झांसी-कुशीनगर और कानपुर-आगरा एक्सप्रेस वे जैसे कई प्रमुख एक्सप्रेस वे परियोजनाओं की योजना बनाई है।
सूत्रों की मानें तो इन परियोजनाओं को पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। आगरा-लखनऊ, बुंदेलखंड, पूर्वांचल और यमुना एक्सप्रेस वे पहले से संचालित हैं, और गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण 68 प्रतिशत पूरा हो चुका है। माना जा रहा है कि इन एक्सप्रेस वे से उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में यात्रा समय में भारी कमी आएगी और कृषि उत्पादों के व्यापार को भी फायदा होगा।