मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। साल की आखिरी रात को युवक ने इतनी ज्यादा शराब पी ली और अपना नाम और धर्म भूल गया। आमजन को हादसों से बचाने के लिए जगह-जगह छापेमारी कार्यवाही के दौरान पुलिस ने नशे में धुत एक बाइक सवार को रोका तो युवक अपना नाम और धर्म तक भी नहीं बता सका।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद जब उसका नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम आरिफ उद्दीन बताया। उसके सिर पर तिलक लगा देख पुलिस और पत्रकारों को शक हुआ तो उन्होंने उसके पिता का नाम जानना चाहा, लेकिन उसने देर करते हुए पिता का नाम असलम उद्दीन बता दिया। पुलिस ने उसके पास मौजूद दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि युवक का नाम जयदेव दास है।
जयदेव नाम बदलने के पीछे क्या रहस्य है ये तो पता नहीं, लेकिन उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए और मुस्लिम समुदाय को बदनाम करने के लिए अपना नाम नहीं बदला है। इतना अंतर्निहित कारण से उसके इस मामले से पुलिस हैरान है। जयदेव साउथ वेस्ट सिलचर का रहने वाला बताया जा रहा है।