अनैतिक गतिविधियों के चलते होटल गोल्ड डायमंड सील

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। एसडीएम मोनालिसा जौहरी को सूचना मिली थी कि तहसील खतौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शाहबाजपुर तिगाई में होटल गोल्ड डायमंड के नाम से चल रहा है, जिसमे अनैतिक गतिविधिया हो रही है। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर एसडीएम ने नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी व पुलिस टीम के होटल गोल्ड डायमंड पर छापा मारा। छापे के दौरान मौके पर पांच लड़कियां संदिग्ध अवस्था में मिली। इसके साथ ही मौके पर कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। जिसको एसडीएम ने सील करा दिया। उन्होंने वहां आपत्तिजनक स्थिति में मिले लड़के व लड़कियों को थाना भेजकर अग्रिम कार्रवाई करने हेतु थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया।

एसडीएम ने बताया कि काफी दिनों से इस होटल में कुछ अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेकर आज छापेमारी की कार्यवाही की गई है। उन्होंने बताया कि प्रकरण की गहनता से जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post