शि.वा.ब्यूरो, खतौली। उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी के निर्देश पर आज बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए लगभग 06 लाख के बकायेदार स्थानीय मूलचन्द विहार निवासी संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। राजस्व वसूली टीम में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायब तहसीलदारअमित रस्तोगी, संग्रह अमीन अनिल शर्मा, उपेंद्र, महकार सिंह व रमकेश आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।