शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में ’’महिला स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’’ शीर्षक पर एक कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम कॉलेज के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सोनी, समाज सेविका एवं ट्रेनर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, डा अंजू गायनेकोलोजिस्ट एवं समाज सेविका आशा हॉस्पिटल जानसठ, अभय कुमार समाज सेवक रहे। कार्यक्रम में छात्राओं ने बडी संख्या में प्रतिभाग किया।
मुख्य वक्ता सोनी, समाज सेविका एवं ट्रेनर स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम द्वारा महिलाओं को मासिक धर्म के कारण होने वाली समस्याओं से कैसे बचा जा सकता है तथा जानलेवा बीमारियों से किस प्रकार खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है इसकी जानकारी छात्राओं को दी। स्वच्छता के द्वारा कैसे हम अपने आप को बीमारियों से बचा सकते है, इसका डैमो भी दिया। डा0 अंजू, गायकों द्वारा छात्राओं को उनके स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करनी चाहिए उसकी जानकारी दी गई तथा छात्राओं के द्वारा पूछी गई उनकी समस्याओं को हल भी किया गया। साफ सफाई का नियमित ध्यान रखकर और संतुलित आहार का उपयोग करके ही हम स्वस्थ्य जीवन जी सकते है। छात्राओं को यह यमझाया गया।इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा. प्रेरणा मित्तल ने जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्राओं को समझाया कि यह जीवन कितना मूल्यवान है इसकी सही देखभाल करे और स्वस्थ रहे। साथ ही यह भी बताया कि अपनी समस्याओं को छुपाए नहीं उनके निदान के लिये वो अपने घर की महिलाओं से व कॉलेज में अपनी शिक्षिकाओं से उन पर चर्चा करके उनका निदान पा सकती है। कार्यक्रम में 160 छात्राओं एवं 49 शिक्षिकाओं ने सम्मिलित होकर इसका लाभ उठाया।
कार्यक्रम का संचालन डा0 पूजा तोमर, विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रमा मेडियान, हर्षिता शर्मा, महक नाज, सबा परवीन आदि उपस्थित रही।
कार्यक्रम का संचालन डा0 पूजा तोमर, विभागाध्यक्ष बेसिक साइंस विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में रमा मेडियान, हर्षिता शर्मा, महक नाज, सबा परवीन आदि उपस्थित रही।