शि.वा.ब्यूरो, जानसठ। जिलाधिकारी उमेश मिश्राके निर्देश पर आज तहसील क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मीरापुर में संचालित न्यू भारत हास्पिटल भुम्मा रोड कस्बा मीरापुर व शिफा क्लीनिक पर उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने नायब तहसीलदार विपिन कुमार व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जानसठ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय कुमार के साथ हास्पिटलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें भुम्मा रोड स्थित न्यू भारत हास्पिटल व शिफा क्लीनिक को संचाालित करने की वैध अनुमति नही पायी गयी।
उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि न्यू भारत हास्पिटल के पास आपरेशन थियेटर संचालित करने की वैध अनुमति नही थी और न ही मौके पर कोई प्रशिक्षित डॉक्टर उपस्थित मिले। शिफा क्लीनिक के बेसमेन्ट में अवैध रूप से लेबर रूम संचालित हो रहा था, जो बेहद अस्वास्थ्यकर एवं खराब स्थिति में पाया गया, जिस कारण मौके पर ही उपरोक्त हास्पिटल एवं क्लीनिक को नियमानुसार सील किया गया।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि इस दौरान झोला छाप डाक्टरों की दुकान की जांच की गयी, जिसमें डॉ. केपी सिंह द्वारा कोई वैध रजिस्ट्रेशन जांच के समय प्रस्तुत नही किया तथा मरीजो को एक्यपायरी डेट की दवाई दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि पविका मेडिकल स्टोर की जांच की गयी, जिसमें स्टोर स्वामी द्वारा कोई रजिस्ट्रेशन प्रस्तुत नही किया गया, जिस कारण, मौके पर नियमानुसार सील कर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी।