एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने त्रिवेणी शुगर मिल के अंदर जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी ने त्रिवेणी शुगर मिल के अंदर जल रहे अलाव का औचक निरीक्षण किया। केन यॉर्ड, मिल गेट पर व अंदर गन्ना तौल पर जल रहे समस्त अलाव के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिल में उपस्थित गन्ना किसानों से भी वार्ता की। निरीक्षण के दौरान समस्त स्थानों पर अलाव जलते पाया गया। 

एसडीएम ने मिल कर्मचारियों को प्रतिदिन पूरी रात अलाव जलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानो को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। एसडीएम ने नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दयालपुरम चोपला, जानसठ तिराहा, रोडवेज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर भी अलावों को चेक किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post