जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में Zoom App के माध्यम से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की माह जनवरी 2025 की बैठक  Zoom App के माध्यम से जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में 01 से 31 जनवरी 2025 के मध्य राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को एक्शन प्लान तैयार कर समस्त स्टेक होल्डर विभागों  कार्यदायी संस्थाओं को अपने-अपने दायित्वों के निर्वहन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 

जिलाधिकारी द्वारा शहर के अन्दर अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शा से होने वाली भीड के बारे में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व ट्रैफिक पुलिस के साथ विचार विमर्श करते हुए ई-रिक्शा से होने वाली भीड को कम करने हेतु निर्देशित किया गया। ओवर लोडिड वाहनों, गन्ने से भरे ट्रकों व अनफिट वाहनों पर कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त शहरी मार्गों पर नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा कूड़ा-कचरा डालने से गन्दगी  बीमारियाँ फैलने के कारण जिलाधिकारी द्वारा शहरी कूड़ा-कचरा डालने हेतु किसी वैकल्पिक स्थान को चिन्हित कर नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को शहर के अन्दर चल रही सभी ई-रिक्शाओं की निरन्तर फिटनेस चेक करने एवं लाईसेंस चेक किये जाने एवं अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शाओं को तत्काल बन्द करने हेतु हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post