मां बाला सुन्दरी मन्दिर प्रांगण में महिलाओं ने झूला झूलते हुए मंगल गीत गाये
गौरव सिंघल, देवबंद। हिन्दू मन्दिर जीणोद्वार समिति द्वारा आयोजित हरियाली तीज पर्व पर देवबंद के श्री त्रिपुर मां बाला सुन्दरी मन्दिर प्रांगण देवीकुण्ड पर महिलाओं व बच्चों के लिए 60 झूले लगाये गये। समिति के महामन्त्री राकेश सिंघल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं एवं बच्चों ने सावन क…