तिरंगा यात्रा के साथ मनाई पंडित विश्वंभरसिंह की जयंती
गौरव सिंघल, सहारनपुर । आज के दिन 1907 में जन्मे पंडित विशंभर सिंह का की जन्म जयंती मोक्षायतन योग संस्थान और नेशन बिल्डर्स एकेडमी ने प्रेरक तिरंगा यात्रा निकाल कर मनाई। बिहार स्थित विशाल जलगोविंद मठ की महंताई ठुकराकर आजादी की लड़ाई में सक्रिय होने वाले इस अनोखे सेनानी का मानना था कि किसी भी मूल्य …