11 वर्षों से फरार चल रही 25 हजार रूपये की इनामी महिला गिरफ्तार
गौरव सिंघल , सहारनपुर। जनपद की देहात कोतवाली पुलिस ने 25 हजार की इनामी महिला नफीसा पत्नी फैजान निवासी टपरी कलां को चिलकाना रोड़ पर वाहनों की चैकिंग के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। यह महिला 11 साल से फरार थी। 2013 में उसने अपनी पुत्रवधु शाहिस्ता को मिट्टा तेल डालकर जला डाला था। जि…