बरेली व शाहजहांपुर जनपद कोरोना से पूरी तरह मुक्त


शि.वा.ब्यूरो, लखनऊ। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आज प्रेसवार्ता में बताया कि प्रयागराज, बरेली व शाहजहांपुर जनपद कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गये हैं। उन्होंने बताया कि ये पॉजिटिव खबर कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट कम है। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनााि ने आदेश किये हैं कि छूटे हुये निराश्रितों को 1000 रुपये दिये जायें और अस्थायी कर्मचारियों के मानदेय में कटौती न की जाये।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आदेश दिये हैं कि संक्रमण खत्म होने के बाद भी सतर्कता बरती जाये और नोडल अफसर समस्याओं का संज्ञान लेते रहें। उन्होंने बताया कि 33 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा गेहूँ खरीदा गया है। श्री अवस्थी ने बताया कि यूपी में कुल मामले 969 हैं, जिनमें से 869 सक्रिय मामले हैं।
इससे पूर्व टीम 11 के साथ मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश निर्देश दिए हैं कि श्रमिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाये। सीएम ने निजी क्षेत्र की औद्योगिक इकाइयों को निर्देश दिये हैं कि कर्मचारी, श्रमिकों के वेतन का पूरा भुगतान किया जाये। अवनीश अवस्थी ने बताया कि 512 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है, शेष 24 लाख श्रमिकों को 1 हजार की राहत राशि जल्द ही दी जायेगी।


प्रेसवार्ता को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के  प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 869 सक्रिय मामले रह गये हैं। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रयागराज और बरेली सहित कुछ और जिले हैं, वहां भी कोविड-19 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा जहां संक्रमण कम था, वहां स्थिति लगातार नियंत्रित होती जा रही है। अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 1025 लोग पृथक वार्ड में हैं और 10,814 लोग पृथक केंद्र में हैं। हमारे पास पृथकवास के लिए दस हजार बिस्तर तैयार हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post