डीएम सेल्वा कुमारी जे ने दिलाया भरोसा, कहा-लाॅकडाउन के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक श्रमिक को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जिला पंचायत सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिये कि लाॅकडाउन के दृष्टिगत जनपद के प्रत्येक श्रमिक कोे रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चत किया जाये। उनहोने निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत श्रमिकों को रोजगार दिया जाये उनके जाॅब कार्ड बनाये जाये। उन्होने कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये।



जिलाधिकारी ने कहा कि श्रम विभाग में पंजीकृत व अन्य श्रमिकों की एक सूची बना ली जाये। उनहोने कहा कि इस सूची में स्किल्ड व नाॅन स्किल्ड लेबर का डेटा रखा जाये और जिससे उसे उसकी उपयोगिता एवं दक्षता के आधार पर कार्य दिया जा सके। उनहोने कहा कि इसका पूर्ण डेटा तेयार किया जाये और ऐसे श्रमिकों के खातें में 1 हजार की धनराशि भी हस्तान्तरित की जाये। उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिये बीडीओ से प्राप्त सूची का गांव गांव जाकर ऐसे श्रमिकों का रैण्डम सत्यापन भी किया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक श्रमिकों, दिहाडी मजदूर, बेसहारा व असहाय लोगो को 1 हजार रूपये की धनराशि दी जाये कोई भी नही छूटना चाहिए। प्रत्येक दशा में अविलम्ब दिया जाना सुनिश्चत करे। उन्होने पीडी डीआरडीए को निर्देश दिये कि स्वंम सहायता समूह के आर्थिक सुद्ढीकरण के लिए उनके द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों की बिक्री की कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत की जाये।



जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन कराना सुनिश्चत किया जाये। लाॅकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराया जाये, सोशल डिस्टैंसिग का पालन कराया जाये। उन्होने कहा कि लाॅकडाउन अवधि में अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगो को नोटिस दिया जाये तथा दूसरी बार पकडे जाने पर उचित कार्यवाही की जाये। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव से बताया कि सदर में 50 लोगो को, जानसठ में 301, खतौली में 161, बुढाना में 16 तथा नगर मजिस्ट्रेट द्वारा 47 लोगो को नोटिस दिये गये है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आरोग्य सेतु एप को प्रत्येक दशा में इस्ंटाॅल किया जाये तथा औरों को भी इसके लिए प्रेरित किया जायें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, सभी एसडीएम व बीडीओ उपस्थित थे।


Post a Comment

Previous Post Next Post