डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की पहल पर केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान व मंत्री कपिलदेव ने हाकर्स को बांटी खाद्य सामग्री


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की पहल पर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान व यूपी के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने समाचार पत्रो के एजेंसी होल्डरो को समाचार पत्र हाकर्स के लिए खादय सामग्री के पैकेट सौंपे। मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि सभी हाॅकर्स की लिस्ट बनाकर उनके आधार कार्ड व खाता नम्बर उपलब्ध कराये जाए ताकि समाचार पत्र हाकर्स के खातों मे सरकार से एक-एक हजार रूपये की सहायता राशि दिलवाई जा सके। 
   उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब मुजफ्फरनगर की बैठक में अखबार बाटने वाले हाॅकर्स को खादय सामग्री वितरण पर विचार विमर्श किया गया था। इसी संदर्भ मे झांसी की रानी के निकट फायर बिग्रेड के सामने समाचार पत्रो की एजेंसी होल्डर्स को समाचार पत्र वितरको के लिए केन्द्रीय मंत्री डा.संजीव बालियान व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा खादय सामग्री के पैकेट वितरित किए गए।


इस अवसर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि समाचार पत्र वितरको को सरकार की ओर से एक हजार रूपये राहत राशि दिलवाई जाएगी। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे साथ ही जिन लोगों के रोजगार बंद पडे है उनको ऐसे समय में सरकार हर सम्भव मदद कर रही है। अखबार बांटने वाले हाकर्स भी समाज का एक हिस्सा है।


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उत्तम चन्द शर्मा, हिन्दुस्तान के जिला प्रभारी अरविन्द भारद्वाज, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी मनीष शर्मा, अमर उजाला के जिला प्रभारी जोगेन्द्र उज्जवल, रविन्द्र चौधरी सम्पादक दैनिक पश्चिमी संदेश, पत्रकार शरद गोयल, ऋषिराज राही, लोकेश भारद्वाज, सलेक पाल, विनोद पाराशर, राजेन्द्र कौशिक, संजय अग्रवाल आदि पत्रकार मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post