डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने UPSEE 2020 की परीक्षा हेतु फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ायी


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के निदेशक प्रो0 एसएन चौहान ने बताया कि डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा UPSEE 2020 हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2020 से विस्तारित करते हुए अब अंतिम तिथि 3 मई 2020 कर दी गई है 12वीं पीसीएम अथवा पीसीबी के छात्र, जिन्होंने 2020 में 12वीं की परीक्षा किसी भी बोर्ड से की है ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं एमबीए आदि अन्य पाठयक्रमो हेतू भी फार्म भर सकते है। यदि अभी तक ऐसे किसी छात्र ने UPSEE 2020 का फार्म नहीं भरा है तथा जिन छात्रों ने फार्म भर दिया है, वे भी अपने फार्म में करेक्शन अथवा संशोधन 5 मई 2020 तक कर सकते हैं। फार्म ऑनलाइन भरा जाना है। अतः इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा हेतु जो छात्र लॅाकडाउन अथवा अन्य किसी कारण से UPSEE 2020 के फार्म नहीं भर सके थे, उनके लिए सुनहरा अवसर है। प्रोफेसर एसएन चौहान ने यह भी बताया कि डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबंध इंजीनियरिंग संस्थानों में जो छात्र काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश लेते हैं, ऐसे स्कॉलरशिप के लिए अर्ह छात्र शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए भी अर्ह होते हैं। यदि किसी छात्र को फार्म भरने में परेशानी हो रही है तो वह एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रातः 6 से 8.30 बजे तक डॉ0 विकास कुमार से 93194 08828 पर संपर्क कर समाधान कर सकते हैं।


प्रो. एसएन चौहान ने यह भी बताया कि 23 अप्रैल 2020 को एकेटीयू के कुलपति प्रो0 पाठक ने प्रदेश के सम्बद्ध सभी संस्थानो के निदेशको एवं प्रबन्धको से भी वीडियो कान्फ्रन्सिग के माध्यम से मीटिग की। कुलपति ने बताया कि लॅाकडाउन समाप्त होने पर सम समेस्टर की परीक्षाए आयोजित की जायेगी तथा छात्रो का कोई नुकसान न हो, इसका भ्रसक प्रयास किया जायेगा। अतः सभी संस्थान फिलहाल आनलाईन पठन पाठन जारी रखे। कोरोना से बचाव व लडाई सभी की जिम्मेदारी है।


Post a Comment

Previous Post Next Post