इस साल यूपी में नहीं होगा किसी भी जुडिशल अफसर का ट्रांसफर


शि.वा.ब्यूरो, प्रयागराज। कारोना वायरस के कारण काफी दिनों तक विलमिबत रहे कार्यों की भरपायी के लिए सरकार ने इस साल अप्रैल में होने वाले सालाना ट्रांसफर पर रोक लगा दी है। जारी आदेश के अनुसार अब अप्रैल 2021 में ही जुडिशल अफसरों के तबादले हो सकेंगे। इस नीति के तहत डिस्टिक जज से लेकर सभी निचली अदालतों के तबादले रोके गए है। इस बाबत हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट जज को आदेश भेज दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post