शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज गेहूं खरीद क्रय केन्द्र जट मुझेड़ा, भोपा व मोरना केन्द्र का औचक निरीक्षण कर गेहूं खरीद के लिए की कई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इस दौरान केन्द्रों पर बोरा, तौल मशीन, छन्ना, पेयजल आदि का निरीक्षण किया और गेहूं खरीद के सम्बन्ध में केंद्र प्रभारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि केन्द्र पर किसानों के बैठने के स्थान, पीने के पानी, आदि का प्रमुखता से ख्याल रखा जाए। उन्होने निर्देश दिये कि किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया जाये।
जिलाधिकारी ने ग्राम कासमपुर व ग्राम भोपा पहुंचकर राशन वितरण की दुकान का औचक निरीक्षण किया। उन्होने कोटेदार को निर्देश दिये कि हाथ धोने के लिए साबुन, पानी व सैनेटाईजर रखा जाये तथा सोशल डिस्टैसिंग का पालन कराकर राशन वितरण किया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो नये राशन कार्ड धारक/पात्र है उनकी लिस्ट प्रत्येक उचित दर की दुकार पर चस्पा की जाये। सभी पात्रों को निर्धारित मानक के अनुसार राशन वितरण किया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही आनी चाहिए। शिकायत आने पर तत्काल कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कासमपुर व ग्राम भोपा में 15 अप्रैल से वितरित किये जा रहे राशन की प्रतिदिन की सूचना यूनिट सहित चैक की। उन्होने ग्राम भोपा में 15 अप्रैल से किये जा रहे राशन वितरण की प्रतिदिन के हिसाब से गणना कराई। कोटेदार द्वारा बताया कि प्रथम दिन 448 कार्डो पर वितरण किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम जानसठ को किये गये वितरण के सम्बन्ध में जांच के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी ने भोपा में गौशाला/गौ आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया। उनहोने निर्देश दिये कि गौवंश के लिए चारे, भूसे, पानी आदि की उचित व्यवस्था रखी जाये। उन्होने कहा कि अभी से भूसा क्रय कर स्टोर कर लिया जाये ताकि पशुओं के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने हनुमत धाम शुकतीर्थ में संचालित कम्यूनिटी किचेन का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।