कांग्रेस नेता ने लगाया विवादित पोस्टर, अखिलेश से गठबंधन की अपील (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 13, अंक संख्या-22, 31 दिसम्बर 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


शि.वा.ब्यूरो, इलाहाबाद। कांग्रेसी के नेता नें पोस्टर जारी कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अखिलेश यादव के साथ गठबंधन करने की अपील की है। इस पोस्टर को देखकर ये साफ हो रहा है जिले स्तर के नेताओं को भी इस बात का आभास है कि यूपी की सत्ता में वापसी के लिये कांग्रेस को किसी चमत्कार की जरुरत है, यही कारण है कि कांग्रेस के जिले स्तर के नेताओं नें आलाकमान को पत्र भेजकर अखिलेश यादव से हाथ मिलाने की अपील की है। परिवार की रार के बाद समाजवादी पार्टी दो धड़ो में बंट चुकी है, जिसका सियासी फायदा उठाने के लिये कांग्रेसी नेता भी पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। कांग्रेस नेताओं को यूपी में अखिलेश यादव के सहारे ही पार्टी की डूबती नैया पार होती दिख रही है. जिसके लिये पार्टी कार्यकर्ताओं नें अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं के गठबंधन वाला पोस्टर बनाकर चैराहों पर लगा दिया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post