सपा में फिर दरार, दस बातें अहम... (शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र के वर्ष 13, अंक संख्या-22, 31 दिसम्बर 2016 में प्रकाशित लेख का पुनः प्रकाशन)


हवलेश कुमार पटेल, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।


1. मुलायम ने किया 325 कैंडिडेट्स का एलानः भाई शिवपाल यादव के साथ प्रेस काॅन्फ्रेंस की, 325 कैंडिडेट्स की लिस्ट में 149 नए चेहरे हैं। 176 मौजूदा एमएलए हैं।
2. मुलायम की पीसी में मौजूद नहीं थे अखिलेशः जिस वक्त मुलायम सिंह यादव प्रेस काॅन्फ्रेंस में कैंडिडेट्स के नामों का एलान कर रहे थे, अखिलेश वहां मौजूद नहीं थे। अखिलेश मुलायम की पीसी के वक्त बुंदेलखंड के दौरे पर थे।
3. मुलायम की लिस्ट में शिवपाल का खेमा हावीः मुलायम सिंह यादव की लिस्ट में 325 उम्मीदवारों में 108 ऐसे हैं, जो अखिलेश को पसंद नहीं हैं। इस लिस्ट में शिवपाल की पसंद के 164 नेताओं को टिकट मिला।
4. शिवपाल के 85 और अखिलेश के सिर्फ 24 करीबीः मुलायम की लिस्ट में 149 नए चेहरे हैं। इनमें मुलायम के करीबी 40, शिवपाल के 85 और अखिलेश के 24 हैं। 176 मौजूदा एमएलए में से मुलायम के करीबी 48, शिवपाल के 79 और अखिलेश के 32 करीबी शामिल हैं। आजम खान के 5, धर्मेंद्र यादव के 6, रामगोपाल के 2 और बेनी प्रसाद वर्मा के 4 करीबी शामिल हैं।
5. सर्वे के बाद मुलायम को दी थी अखिलेश ने एक लिस्टः पार्टी सूत्रों ने बताया कि अखिलेश ने मुलायम सिंह को 403 कैंडिडेट्स की लिस्ट सौंपी थी। ये लिस्ट सर्वे के आधार पर तैयार की गई थी। इसमें नाॅन परफाॅर्मिंग मिनिस्टर्स और विधायकों के टिकट काट दिए गए थे। मुलायम और अखिलेश की लिस्ट में करीब 108 नाम काॅमन नहीं थे।
6. शिवपाल ने कहा सीएम चुनाव के बाद तय होगाः शिवपाल पहले ही 175 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर चुके थे। इसके बाद शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि टिकट का बंटवारा जीत के आधार पर होगा। शिवपाल ने कहा कि टिकट बंटवारे का फैसला नेताजी ही करेंगे। सीएम चुनाव के बाद तय किया जाएगा।
7. अखिलेश ने शिवपाल के करीबियों को हटायाः अखिलेश ने बुधवार देर रात हाउसिंग डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की वाइस प्रेसिडेंट सुरभि शुक्ला को बर्खास्त कर दिया। उन्हें शिवपाल का करीबी माना जाता है। सुरभि के पति संदीप को सुल्तानपुर की सदर विधानसभा सीट से टिकट मिला है। संदीप मैन्युफैक्चरिंग काॅरपोरेशन में एडवाइजर थे। उन्हें भी सीएम ने बर्खास्त कर दिया। अखिलेश के खास एमएलए अरुण वर्मा का टिकट काटकर संदीप को दिया गया था।
8. समर्थकों के साथ अखिलेश ने की अहम बैठकः मुलायम की कैंडिडेट्स लिस्ट से असंतुष्ट अखिलेश ने गुरुवार को समर्थकों के साथ मीटिंग की।
9. अखिलेश की मीटिंग में 40 एमएलए थेः अखिलेश की मीटिंग में करीब 40 विधायक मौजूद थे। इसके बाद अखिलेश ने अपनी लिस्ट जारी करने का प्लान बनाया।
10. अखिलेश समर्थक गोप बोले अमर सिंह ने कटवाया टिकटः गुरुवार को अखिलेश समर्थक मंत्रियों में एक अरविंद सिंह गोप ने कहा कि उनका टिकट अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा ने कटवाया है।



कार्यकारी सम्पादक शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र व वेबसाइट खतौली, (मुजफ्फरनगर) उत्तर प्रदेश


Post a Comment

Previous Post Next Post